मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor को लेकर Kareena Kpoor ने कह दी बड़ी बात, कहा मैं सैफ अली खान को छोड़ अर्जुन से करना चाहती हूं शादी…

करीना कपूर (Kareena Kapoor) हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है! हाला की अभिनेत्री ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिसके चलते आज पूरी दुनिया भर में उन्हें जाना चाहता है! सभी लोग करीना का काफी मान सम्मान भी करते हैं!

ये भी देखे- हमेशा थकी-थकी रहती थी पत्नी, पति को हुआ शक लगाया CCTV, खुल गया वो राज़

करीना कपूर (Kareena Kapoor)अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी काफी मशहूर है! अभिनेत्री को सीधे मुंह जवाब देना काफी अच्छा लगता है कई बार तो करीना ऐसे जवाब दे देती है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है और ऐसा ही किस्सा एक बार फिर से सामने आ रहा है जिसमें अभिनेत्री रिपोर्टर को मुंहतोड़ जवाब देती है!

दरअसल आप सभी लोगों ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और करीना कपूर की फिल्म की एंड का तो जरूर देखी ही होगी! लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले करीना इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंची थी जहां पर एक रिपोर्टर ने उनसे उनके पति सैफ अली खान से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया था!

फिल्म की एंड का मैं आप सभी लोगों ने देखा ही होगा कि अर्जुन कपूर एक हाउस हसबैंड के रूप में नजर आए थे दूसरी तरफ करीना कपूर एक वर्किंग वुमन की भूमिका में नजर आई थी! फिल्म में यह दिखाया गया था कि अर्जुन कपूर कैसे अपनी मेहनत से करीना कपूर से आगे निकल जाते हैं!

ये भी देखे- Sanjay Mishra को एक्टिंग छोड़ धोने पड़े ढाबे पर बर्तन, इस डायरेक्टर की मदद ने सवारी ‘एक्टर की जिंदगी’

वही अगर बात करें इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान के इवेंट की तो जब करीना कपूर इवेंट में पहुंची तो वहां एक रिपोर्टर ने उनके पति सैफ अली खान की तुलना अर्जुन कपूर से करते हुए एक सवाल पूछा,हालांकि करीना कपूर को उनका यह सवाल काफी ज्यादा बुरा लगा था!

रिपोर्टर के सवाल पूछे जाने के बाद करीना कपूर हंसते हुए बोलती है कि मुझे लगता है अर्जुन कपूर इतनी मेहनत कर रहे हैं इसे देखते हुए मैं सैफ अली खान को छोड़कर अर्जुन से शादी करना चाहती हूं! हालांकि यह कहते हुए करीना रिपोर्टर से यह भी कहती है कि आपका सवाल ही पूरा गलत था जिसके बाद करीना कहती है कि अर्जुन कपूर और सैफ अली खान में तुलना हो ही नहीं सकती!

https://bollybaba.in/sunil-grover-की-wife-की-खूबसूरती-के-आगे-मल/

Leave a Comment