मुकेश अंबानी ने खरीदा पानी पर तैरता घर , किसी महल से कम नहीं दिखता यह घर देखें तस्वीरें

Mukesh Ambani’s Jal Mahal: भारत के सबसे मशहूर और अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी बेहद ही शानो शौकत भरी जिंदगी जीते हैं ! दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं ! जिसकी कीमत 8000 से लेकर 14000 करोड़ रुपए तक है ! एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष भी हैं ! उन्हें सबसे सफल व्यक्ति माना जाता है !

मुकेश अंबानी की लाइफ स्टाइल दुनियाभर में मशहूर है ! इन्होंने अपने बिजनेस से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया है ! बात करें मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी की तो इन्होंने भारत के साथ विदेशो में भी संपत्ति खरीदी है ! मुकेश अंबानी के पास भारत में मुंबई उनका 27 मंजिला घर जिसे एंटीलिया के नाम से जाना जाता है ! इस घर में सारी सुख सुविधाएं मौजूद है ! जिम से लेकर पार्किंग हॉस्पिटल तक इस घर में है !

ये भी देखे- जब Nita Ambani ने की Mukesh Ambani के साथ नए सफर की शुरुआत, देखें उस वक्त की खूबसूरत तस्वीरें…

Table of Contents

Mukesh Ambani’s house-

हाल ही में इन्होंने एक ऐसा घर ले लिया है ! जिसकी वजह से एक बार फिर से अंबानी परिवार सुर्खियों में छा गया है ! अपने महंगे शोको के लिए जाने जाने वाला अंबानी परिवार हमेशा अनोखी और अलग चीजें ही खरीदना पसंद करता है ! जिसकी वजह से इनकी खूब चर्चा होती है ! हाल ही में मुकेश अंबानी ने तैरता हुआ घर खरीदा है ! इसे घूमता हुआ महल कहा जाता है !

बता दे इसे एक फ्रांसीसी कंपनी ने बनाया था ! बात करें कि यार्ड की तो इसकी लंबाई 58 मीटर और चौड़ाई 3 मीटर है ! इसका फ्लोर एरिया 36600 वर्ग फुट है ! यानी कुल मिलाकर 12 यात्री और 20 क्रू मेंबर बैठते हैं ! यह कम से कम ईंधन पर चलने वाला और कम बिजली उपयोग करने वाला बेहतरीन घर है !

जाने इस तैरते हुए घर की खूबियां

इस यार्ड पर सोलर पैनल लगे हुए हैं ! जिसकी वजह से बिजली और ईंधन की कम से कम खपत होती है ! जो प्रतिदिन 450 किलो वाट बिजली पैदा करते हैं ! इसके लिए छत एक यूनिक तरीके से बनाया गया है ! ग्लास सोलर पैनल रूप की शक्ल दी गई है ! इसके साथ ही इस घर में बहुत सारी सुख सुविधाएं भी शामिल हैं ! 25 मीटर पूल , हेलीपैड , जिम , मसाजरूम , म्यूजिक रूम सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं !

इस से समुंदर का नजारा इतना खूबसूरत होता है इसे देखना हर कोई पसंद करता है ! जाट के अंदर की बीच सारी चीजें बेहद खूबसूरत और प्यारी है ! मेहमानों के लिए इसमें पांच लग्जरी सुइट बनाए गए हैं ! इसके अलावा यार्ड के अंदर एक लाउंज भी बनाया गया है !जो इसकी सुंदरता में और ज्यादा निखार लाता है ! इसमें आपको वह सारी सुविधाएं मिल सकती हैं !

जिन्हें आपने कभी सोचा भी नहीं होगा ! इसी घर को मुकेश अंबानी ने अपनी संपत्ति में जोड़ लिया है ! यह घर जितना बाहर से खूबसूरत है ! उससे कहीं ज्यादा अंदर से भी बेहद खूबसूरत और प्यारा लगता है ! मुकेश अंबानी हमेशा इसी तरह के अलग और यूनिक घर पसंद करते हैं ! इन्होंने अपने दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम बना लिया है ! मुकेश अंबानी को देश के साथ-साथ विदेशों में भी जाना जाता है !

https://bollybaba.in/mukesh-ambanis-wife-nita-ambani-has-her-own-private-plane-know-what-is-the-facility-how-much-is-the-cost/

Leave a Comment