17 साल से शादीशुदा है Salman Khan दुबई में है पत्नी Noor और बेटी तस्वीरें हुई वायरल, एक्टर ने बताई पूरी सच्चाई

Salman Khan Wedding News: बॉलीवुड के दबंग आज सबके प्यारे भाईजान बन गए हैं ! सलमान खान (Salman Khan) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात फिल्म ‘ बीवी हो तो ऐसी’ से की थी ! लेकिन एक्टर को पहली सफलता फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली थी ! बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म मैंने प्यार किया रही थी ! सिनेमाघरों में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर गई थी ! दर्शकों को सलमान खान और एक्ट्रेस भाग्यश्री (Salman Khan Bhagyashree) की जोड़ी काफी पसंद आई थी !

इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ! उनकी सफलता आगे की ओर बढ़ती ही गई ! एक्टर ने बॉलीवुड की फिल्मे (Salman Khan Film) हम आपके हैं कौन , तेरे नाम , हम दिल दे चुके सनम , में बेहद शानदार एक्टिंग के की है ! फिल्म ‘तेरे नाम’ से एक्टर के बालों का स्टाइल काफी फेमस हो गया था ! जिसके बाद कई फैंस ने उनका के स्टाइल को कॉपी किया ! एक्टर की सुपरहिट फिल्मों की लाइन ही लग गई थी !

ये भी देखे- Nirahua और Amrapali Dubey की सुहागरात की वीडियो हुई वायरल… वीडियो देख फैंस बोले मजा आ गया…

सलमान खान का एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम

इस लाइन में फिल्म ‘वांटेड’ का नाम भी शामिल होता है ! इसी दौरान एक्टर का नाम कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा ! जिनमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है ! अपनी फिल्म टाइगर 3 में उनके और कैटरीना कैफ के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी !

दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट भी किया ! लेकिन उनका यह रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया ! सलमान खान के फैंस हमेशा उनके शादी (Salman Khan Wedding News) को लेकर सवाल पूछते रहते हैं ! कि आखिर कब होगी इनकी की शादी, किससे होगी ! अपने फैंस के सवालों का जवाब सलमान खान ने कभी भी नहीं दिया !

कहा सलमान खान है शादीशुदा

हाल ही में एक फैन ने उनकी शादी को लेकर दावा कर दिया है कि सलमान खान पहले से ही शादीशुदा है ! उनके इस फैन का कहना है कि सलमान भारत में कुंवारे रहने का नाटक करते हैं ! लेकिन दुबई में उनकी पत्नी और 17 साल की बेटी भी है ! बता दें कि सोशल मीडिया पर सलमान खान के हटर्स इस तरह की खबरों को काफी तूल देते हैं !

Salman Khan दुबई में है पत्नी Noor और बेटी तस्वीरें हुई वायरल

एक्टर के फैंस लगातार आती उनकी शादी की खबरों पर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं ! वह जाना चाहते हैं कि आखिर सच क्या है ! इसी बात को लेकर हाल ही में सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान के शो ‘क्विक हील पिंच बाई अरबाज खान’ में पहुंचे थे ! इस शो में अरबाज ने अपने भाई सलमान खान से उनकी इसी शादी की अफवाह पर सवाल किए !

सलमान ने दिए फैंस के सवालों का जवाब

उन्होंने सलमान को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर कमेंट दिखाएं ! जिसे देख सलमान खान काफी हैरान रह गए ! दरअसल इस पोस्ट पर उनके फैंस ने लिखा था “कहां छुपा बैठा है डरपोक भारत में सब जानते हैं दुबई में अपनी बीवी और अपनी 17 साल की बेटी के साथ है !भारत के लोगों को कब तक मुर्ख बनाएगा ” सलमान खान अपने लिए इस तरह के कमेंट देखकर काफी हैरान होते हैं !

यह किसके लिए है ! जिस पर बताते हैं कि यह सब आपके लिए लिखा गया है ! पोस्ट पर कमेंट पढ़कर सलमान खान कहते हैं कि यह सब बकवास है ! मुझे नहीं पता किसके बारे में बात हो रही है ! उन्होंने आगे कहा यह जो भी है जिन्हें लगता है मैं उन्हें जवाब देने वाला हूं भाई मेरी कोई बीवी नहीं है मैं भारत में रहता हूं ! सलमान खान ने कहा कि मेरे फैंस जानते हैं कि मैं कहां रहता हूं ! इसलिए मुझे कोई भी सफाई देने की जरूरत नहीं है !

https://bollybaba.in/sachin-tendulkar-की-बेटी-sara-tendulkar-की-ड्रेस-ने-दिय/

Leave a Comment