हमेशा स्कूल की छुट्टी मारी, सभी टीचर से डांट भी खाई, लेकिन फिर भी बना पुलिस ऑफिसर, ये नजारा देख टीचर हुए हैरान, 1100 दिए इनाम: स्कूल के दिन भी काफी मजेदार हुआ करते थे स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे हमेशा ही अपने शैतानी से टीचरों को परेशान किया करते थे! वही एक स्कूल में अगर कोई बच्चा टीचर की बात नहीं सुनता और पढ़ाई पर ध्यान नहीं रखता है! तो टीचर उसकी क्लास लगा देती है लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है! कि कोई स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा अपने टीचर से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां उसने कभी सपने में भी नहीं देखा होगा!
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है जिसमें एक युवक पुलिस यूनिफॉर्म पहनकर अपने स्कूल टीचर से मिलने आता है! एक टीचर जो अपने छात्र को पढ़ाता है उसका बस एक ही सपना होता है कि उसका छात्र बड़ा होगा एक अच्छी पोस्ट पर जॉब करें! ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है! एक छात्र पुलिस यूनिफॉर्म पहनकर अपनी स्कूल टीचर से मिलने के लिए स्कूल में पहुंचा! छात्र को देख टीचर का सीना गर्व से चौड़ा हो गया!
ये भी देखे- सनी देओल की पत्नी की खूबसूरती और हॉटनेस के आगे नोरा फतेही का सेक्सी हुस्न भी फेल, देखें फोटो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक युवक पुलिस यूनिफॉर्म क्लास में खड़ा है और अपनी स्कूल टीचर से कुछ बातें कर रहा है इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वह शख्स अपनी छात्र से मिलने आ जाता है और वहां मौजूद सभी टीचर फक्र से उस छात्र पर नाज करते हैं!
ये भी देखे- Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड Georgia Andriani का हुआ बेडरूम वीडियो वायरल, देखें पूरा वीडियो…
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर ने अपने हाथ में कुछ पैसे रखे हैं और बच्चों को पुलिस अधिकारी के बारे में बता रही है। क्लास में टीचर ने छात्रों को बताया कि इसने देश के साथ-साथ समाज और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है। ऐसे तुम लोगों को भी बनना है और ऐसे ही सम्मान तुम्हे भी मिलेगा।
गर्व! जब पुलिस ऑफिसर बनकर युवक पहुंचा अपने स्कूल, टीचर के छुए पैर तो खुशी से दिया ₹1100 का इनाम..Video Viral pic.twitter.com/BlbviLs9zm
— Bharat News Channel (@BNewschannel) June 14, 2022
दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं अपने छात्र की तरक्की को देखकर स्कूल टीचर उस पुलिस वाले को ₹1100 इनाम में दे देती है जिसके बाद वह शख्स टीचर के पैर छूने लग जाता है और क्लास में मौजूद सभी विद्यार्थी भी यह नजारा देखने के बाद तालियां बजाने लग जाते हैं!
वही बात करें तो यह फेसबुक पर सुनील बोरा सर नाम के एक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो पर अब तक के 200000 से भी ज्यादा भूसा चुके हैं!