अनुपमा सीरियल की (अनुपमा ) और सारा अली खान ने एक साथ मिलकर किया डांस (चका चक ) गाने पर। दिया परफॉरमेंस।
अनुपमा फेमस सीरियल की अनुपमा का रोल करने वाली (रुपाली गांगुली ) और सारा अली खान ने साथ मिलकर डांस किया है। अभी हाल में ही इनका वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों साथ में डांस करती नज़र आ रही है। और यह वीडियो खुद रुपाली ने ही अपलोड किया है।
रुपाली गांगुली ने अनुपमा सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाया है। और अपनी पहचान बनायी है। इन्हे लोग अनुपमा के किरदार में लोग बहुत पसंद भी करते है। अनुपमा और सारा ने चका चक गाने पर डांस है। चका चक अतरंगी रे हाल में ही रिलीज़ हुआ है। और इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। सारा अली खान ने फिल्म में (रिंकू ) की भूमिका निभायी है।
View this post on Instagram
रुपाली ने सारा को चका चक गर्ल कहा। संगीत वीडियो में रुपाली ने गुलाबी रंग की साड़ी और सारा ने हरे रंग की साड़ी पहनी है। अनुपमा और सारा साथ में डांस करते हुए काफी अच्छी लग रही है। दोनों ही अदाकारा (डाउन टू अर्थ ) लग रही है। यह पहली बार नहीं है की सारा किसी के साथ डांस कर रही है।
वो किसी न की सेलिब्रिटी के साथ डांस करती नज़र आ ही जाती है। सारा अली खान अपनी अदाओ से लोगो का दिल जीतती रहती है। हर कोई उनका दीवाना बन जाता है। इनके डांस को देखकर लोगो की फॉलोइंग बढ़ रही है। लोगो के कमेंट्स भी आ रहे है। इनका वीडियो इंस्टाग्राम पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।