मदर्स डे पर माँ से मिलने पहुंचे भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस।
माँ को लोग त्याग प्यार की मूरत मानते है। शायद ही कोई ऐसा हो जिसे अपनी माँ की याद ना आती हो। माँ अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है। मदर्स डे पर कुछ भोजपुरी एक्टर अपनी माँ से मिलने गए है।
पवन सिंह और अक्षरा सिंह भी अपनी माँ से मिलने गए है। देखिये कुछ तस्वीरें।
अपनी माँ के साथ कितने खुश नज़र आ रहे है।
रानी चटर्जी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी माँ के साथ फोटोज शेयर की है। उन्होंने लिखा है माँ हो तो मेरा हर डे मदर्स डे है। एक्टर आम्रपाली दुबे ने भी अपनी माँ के साथ क्यूट फोटो शेयर की है।
यामिनी सिंह ने भी पहाड़ी स्टाइल में अपनी माँ के साथ फोटो शेयर किया है। वो और उनकी माँ साथ में बहुत अच्छी लग रही है। उन्होंने लिखा है तुम मेरी जान हो माँ जहान हो। मेरा सब कुछ हो।
एक्टर पवन सिंह ने भी अपनी माँ के साथ अपनी फोटो शेयर किया है। पवन सिंह और उनकी माँ काफी अच्छे लग रहे है साथ में।