साउथ इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को हंसाने वाले अभिनेता ब्रह्मानंदम ने आज के समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है! फिल्मों में ब्रह्मानंद हमेशा ही लोगों को हंसाने का काम करते हैं! इनकी एक्टिंग ऐसी है कि लोग उनकी एक्टिंग देखने के बाद हसी से लोट पॉट हो जाती है! वही आज हम उनके परिवार वालो के बारे में बात करने वाले है!
ब्रह्मानंदम का जन्म-
ब्रह्मानंदम ने इंडस्ट्री को बहुत ही शानदार पर्दशन दिया है! वही अगर उनके जन्म की बात किया तो 1 फरबरी 1965 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के सत्तेनापल्ली नाम के जगह पर हुआ था! ब्रह्मानंदम ने तेलुगु की पढ़ाई में मास्टर डिग्री प्राप्त की है! वहीं अगर उनकी मनपसंद सेलिब्रिटी की बात की जाए तो उनकी मनपसंद अभिनेत्री रेखा है और अभिनेता अमिताभ बच्चन!
ये भी देखे- उर्वशी रौतेला ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस दिखने लगा सबकुछ….
इतना ही नहीं हमको पढ़ने लिखने के साथ-साथ पेंटिंग का बहुत शौक है खाने की बात की जाए तो ब्रह्मानंद का मन पसंदीदा खाना सांभर खीर और मेनू बड़ा है! ब्रह्मानंदम जो कि बहुत बड़े कॉमेडियन किंग है, इनका नाम गीनीस बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है!
ब्रह्मानंद जूनियर एनटीआर और रामचरण के काफी बड़े फैन है वही ब्रह्मानंद की एक खास बात यह भी है शाम के 7 बजे के बाद वह कहीं भी जाना पसंद नहीं करते और अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं!
ब्रह्मानंदम ने अपने 28 साल के फ़िल्म कैरियर में 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है! साउथ सिनेमा में इनका शास्त्री और पंडित के रोल ने इनको प्रसिद्ध बना दिया!
ब्रह्मानंदम की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने लक्ष्मी कनक दंडी के साथ शादी रचाई थी जिसके बाद उन्हें दो बेटों की प्राप्ति हुई थी जिनका नाम Sid Kanneganti और Raja Goutham Kanneganti है! ब्रह्मानंदम का एक पोता भी है जिसका नाम पार्थ है। यह उनके पुत्र गौतम का बेटा है!