कंगना ने खरीदी नयी वैनिटी वैन आईये जानते है कितनी चुकानी पड़ी कीमत।

कंगना ने खरीदी नयी वैनिटी वैन आईये जानते है कितनी चुकानी पड़ी कीमत।
कंगना रनौत बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है। कंगना ने बॉलीवुड में खास पहचान बनायी है। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड में जमकर नाम कमाया है। कगना सबसे महंगी अभिनेत्री में से एक है। कंगना एक्टिंग भी अच्छा करती है। कंगना अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियो में रहती है। कंगना काफी अच्छा पैसा भी कमाती है। अभी हाल में ही उन्होंने वैनिटी वैन ख़रीदा।

 

आइये जाने कितनी है कीमत ? कंगना ने जो वैनिटी वैन ख़रीदी है उसकी कीमत लाखो में है। आईये देखते है उनकी वैनिटी वैन की कुछ झलके। रिपोर्ट की माने तो कंगना ने जो वैनिटी वैन ली है वो बॉलीवुड की सबसे महंगी वैन है। जिसमे सारी सुख सूविधा है। सब कुछ है उनके वैनिटी वैन में। उन्होंने उसे ऐसे तैयार कराया है ताकि उन्हें घर जैसा लगे। जब भी वो वैनिटी वैन में रहे उन्हें घर जैसा महसूस हो।

उनकी वैनिटी वैन में लकड़ी का वर्क भी किया गया है। कंगना की वैनिटी वैन की कीमत 65 लाख है। इनकी वैनिटी वैन में सोफे भी लगाए गए है। वैन के कोने कोने में शीशे लगाए गए है। पूरा घर जैसा लुक दे रहा है। कंगना ने कहा की उन्हें घर जैसा वैनिटी वैन चाहिए था। बॉलीवुड में वैनिटी वैन का चलन पूनम ढिल्लो ने की थी।

पहले वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी। तो स्टार्स पेड़ के पीछे कपडे चेंज किया करते थे। वैनिटी वैन के आने से स्टार्स के लिए काम करना आसान हो गया है। कंगना अब नयी फिल्म (एमरजेंसी ) में नज़र आने वाली है।

 

कंगना की आखिरी फिल्म (धाकड़ ) बुरी तरह प्लॉप रही है। कंगना हिमाचल की रहने वाली है। कंगना ने कम समय में बहुत पैसा कमा लिया है। उन्होंने हिमाचल में जमीन भी ख़रीदा है।

Leave a Comment