Kl Rahul और Athiya Shetty की शादी की तैयारी हुई शुरू, सजावट का वीडियो आया सामने…

Kl Rahul Athiya Shetty Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने शादी कर अपना घर बसा लिया है! इसी बीच अब बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)की बेटी अथिया शेट्टी (Sunil Shetty Ki Beti Athiya Shetty) और केएल राहुल (Kl Rahul) की शादी के चर्चे खूब हो रहे हैं! हाल ही में इन दोनों की शादी की डेट भी अनाउंस कर दी गई थी बताया जा रहा है कि यह दोनों 23 जनवरी को शादी (Kl Rahul Athiya Shetty Wedding) के बंधन में बंध जाएंगे!

ये भी देख- नीता अंबानी ने अपने बेटे के बढ़ते वजन को देखते हुए बोली, कहां- अनंत गंभीर बीमारी से रोगी थे और इसलिए मुझे उन्हें वजन बढ़ाने के लिए कई स्टेरॉयड खिलाने पड़े…

वह भी बता दे सुनील शेट्टी की और राहुल की शादी उनके फार्महाउस (Khandala farm house) पर ही होगी इन दोनों की शादी की तैयारियां भी जोरों से शुरू हो चुकी है! इसी बीच एक पैपराजी द्वारा वीडियो शेयर (Viral Video) किया है! जिसमें यह देखा जा रहा है कि परिवार वालों ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है! और इस मंथ के लास्ट तक दोनों शादी के बंधन में बंध ही जाएंगे!

ये भी देख- 5 बॉलीवुड एक्टर्स के हमशक्ल, एक साथ देख पहचान भी नहीं पाओगे-

इन दोनों की शादी की रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएंगी और 23 जनवरी (23 January Kl Rahul Athiya Shetty Wedding) को यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे! इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो विरल भयानी द्वारा शेयर किया गया है! जिसमें देखा जाता है कि बांद्रा के पाली हिल में केएल राहुल के घर की सजावट में हैंगिंग लाइट्स चार चांद लगा रही है!

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

ये भी देख- Nora Fatehi की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें, जिन्हें जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश…

Leave a Comment