कैटरीना की बहन इसाबेल ग्लैमरस के मामले में कैटरीना से कम नहीं। कैटरीना कैफ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा है। इन्होने बॉलीवुड में अपना बहुत नाम कमाया है। दिखने में भी है बहुत हॉट। ये खूबसूरती में देती है सबको टक्कर। कैटरीना बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत लगती है। आईये बात करते है उनकी बहन के बारे में।
कैटरीना की बहन इसाबेल भी खूबसूरती के मामले में कैटरीना से कम नहीं है। देती है सबको टक्कर। 14 साल कीे कम उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। बहुत ही छोटी उम्र से काम करने लगी थी। आईये देखते है उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें।
इसाबेल का जन्म 22 मार्च 1986 में हुआ था। ये 14 साल की छोटी उम्र से ही अपने टैलेंट के दम पर अपना नाम कमा रही है। अब इसाबेल फिल्मो में भी अपनी पहचान बनाने जा रही है। इसाबेल ने फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई की है। अपनी बहन की सफलता देखने के बाद फ़िल्मी दुनिया को चुना।
इसाबेल ने एक्टिंग का कोर्स भी किया है। इसाबेल का कनेक्शन कैटरीना के बॉयफ्रैंड रह चुके रणवीर से भी रहा है। इन्होने वही से एक्टिंग सीखा है जहाँ से रणवीर कपूर ने एक्टिंग सीखा था।
इसाबेल ने फिल्म (टाइम टू डांस ) के माध्यम से फ़िल्मी दुनिया में अपना कदम रखा। उनकी ये फिल्म कुछ खास नहीं पसंद आयी लोगो को। हालांकि इसाबेल लोगो का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन थी। अब वो एक अच्छे प्रोजक्ट की तलाश में है।
इसाबेल का कहना है की वो थ्रिलर ,मसाला टाइप कि फिल्मो में काम करना पसंद करेंगी। उन्होंने बड़े सितारों के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। सलमान खान ,शाहरुखान ,शहीद कपूर इनके साथ काम करना चाहेंगी।