राखी सावंत की मां का हुआ निधन, राखी ने रोते-रोते सलमान खान को कह दी ये बातें…

राखी सावंत की मां का हुआ निधन, राखी ने रोते-रोते सलमान खान को कह दी ये बातें: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant Ki Mothar) की मां जया का बीती रात शनिवार को निधन हो गया। उनकी मां का लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। राखी अपनी मां के बेहद करीब थीं। अब उनके निधन (Rakhi Sawant Ki Mothar Death) से राखी पूरी तरह टूट चुकी हैं। मां को अस्पताल से ले जाते समय राखी सावंत को भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की याद आई।

ये भी देखे- ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की पत्नी है हद से ज्यादा बोल्ड, हॉटनेस के मामले में नोरा-मलाइका फेल…. | Kieron Pollard Wife Jenna Ali:

राखी सावंत की मां जया का निधन 28 जनवरी 2023 को हुआ था। राखी की मां की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। राखी मुंबई में अच्छे डॉक्टरों से अपनी मां का इलाज करवा रही थीं। हालांकि, बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

ये भी देखे- एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की ‘हल्दी’ की अनदेखी तस्वीरें आई सामने, ब्राइडल रूप में लग रही है अप्सरा…

मां के निधन से टूट गईं राखी, इसका वीडियो सोशल मीडिया (Rakhi Sawant Viral Video)पर सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां को अस्पताल से ले जाते समय राखी फूट-फूट कर रो रही हैं। इस दौरान उन्होंने सलमान खान को भी याद किया और कहा, ”सलमान भाई मां मर गई.” ऐसे में वो बार-बार सलमान भाई का नाम ले रही थीं!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राखी सावंत की मां पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रही थीं। इसका इलाज भी काफी समय से चल रहा था। हालांकि, समय के साथ उनकी बीमारी बिगड़ती गई। कैंसर किडनी और फेफड़ों तक फैल चुका था। उसकी माँ के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था,

ये भी देखे- छुपे नहीं छुपा इन बॉलीवुड सितारों का लव बाइट का निशान, किसी के गले पर तो किसी की छाती पर, देखें तस्वीरें…

जिससे हालत और नाजुक हो गई। राखी ने बताया कि जनवरी में उनकी मां को भी ब्रेन ट्यूमर हुआ था, जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पाईं। बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की.

Leave a Comment