Sanjay Mishra को एक्टिंग छोड़ धोने पड़े ढाबे पर बर्तन, इस डायरेक्टर की मदद ने सवारी ‘एक्टर की जिंदगी’

संजय मिश्रा बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं ! उन्हें उनकी बेस्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है ! बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में इस एक्टर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिल्मों में जान डाल दी थी ! बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में गोलमाल , वेलकम , धमाल , ऑल द बेस्ट और फस गए रे ओबामा जैसी सुपरहिट फिल्मों में इन्होंने अपना बेहतरीन अभिनय दिखाया है !

कॉमेडियन होने के नाते अपनी कॉमेडी से हर फिल्म में जान फूंक देते हैं ! हाल ही में इस एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ ! जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग करियर छोड़ने का फैसला ले लिया ! उनके इस कदम के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं ! दरअसल एक्टर बहुत परेशानी के दौर से गुजर रहे थे !

ये भी देखे- 17 साल से शादीशुदा है Salman Khan दुबई में है पत्नी Noor और बेटी तस्वीरें हुई वायरल, एक्टर ने बताई पूरी सच्चाई

संजय मिश्रा बर्तन धोने को हुए मजबूर

उनके पिता ने भी उनके पिता का निधन हो चुका था और घर की हालत भी अच्छी नहीं थी ! इसके चलते उन्होंने एक्टिंग करिएर छोड़कर किसी और पेशे को अपनाना सही समझा ! बताया जाता है कि संजय मिश्रा बॉलीवुड ऋषिकेश में रहने लगे थे ! यहीं उन्होंने एक ढाबे में बर्तन धोने का काम शुरू कर दिया था ! इसी दौरान उन्हें वहां मौजूद कई लोगों ने पहचाना !

जिसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई ! बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने की वजह से ! उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से अक्सर फिल्मों में काफी लोकप्रिय रहे ! इसके चलते उन्हें पहचान पाना लोगों के लिए बेहद आसान था ! बता दें कि एक्टर को बर्तन धोने के लिए 150 रुपय थे !

रोहित शेट्टी ने बदली एक्टर जिंदगी

इसके बारे में जान उनकी लाइफ में बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर रोहित शेट्टी आए ! जिन्होंने संजय मिश्रा को बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम दिया ! फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ का ऑफर मिला ! उन्होंने फिर से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया !

बता दे संजय मिश्रा का जन्म 1963 में हुआ था ! एक्टर ने 1991 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी ! संजय मिश्रा को सबसे ज्यादा प्रसिद्ध जी टीवी इंडस्ट्री के फेमस शो ‘ऑफिस ऑफिस’ में शुक्ला जी के रूप से मिली थी ! रोहित शेट्टी से मिली इस खास मदद ने एक्टर की जिंदगी ही बदल डाली !

Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड ने हनीमून पर लगा दी थी बोली, दर्दनाक थी एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी

Leave a Comment