संजय मिश्रा बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं ! उन्हें उनकी बेस्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है ! बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में इस एक्टर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिल्मों में जान डाल दी थी ! बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में गोलमाल , वेलकम , धमाल , ऑल द बेस्ट और फस गए रे ओबामा जैसी सुपरहिट फिल्मों में इन्होंने अपना बेहतरीन अभिनय दिखाया है !
कॉमेडियन होने के नाते अपनी कॉमेडी से हर फिल्म में जान फूंक देते हैं ! हाल ही में इस एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ ! जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग करियर छोड़ने का फैसला ले लिया ! उनके इस कदम के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं ! दरअसल एक्टर बहुत परेशानी के दौर से गुजर रहे थे !
संजय मिश्रा बर्तन धोने को हुए मजबूर
उनके पिता ने भी उनके पिता का निधन हो चुका था और घर की हालत भी अच्छी नहीं थी ! इसके चलते उन्होंने एक्टिंग करिएर छोड़कर किसी और पेशे को अपनाना सही समझा ! बताया जाता है कि संजय मिश्रा बॉलीवुड ऋषिकेश में रहने लगे थे ! यहीं उन्होंने एक ढाबे में बर्तन धोने का काम शुरू कर दिया था ! इसी दौरान उन्हें वहां मौजूद कई लोगों ने पहचाना !
जिसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई ! बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने की वजह से ! उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से अक्सर फिल्मों में काफी लोकप्रिय रहे ! इसके चलते उन्हें पहचान पाना लोगों के लिए बेहद आसान था ! बता दें कि एक्टर को बर्तन धोने के लिए 150 रुपय थे !
रोहित शेट्टी ने बदली एक्टर जिंदगी
इसके बारे में जान उनकी लाइफ में बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर रोहित शेट्टी आए ! जिन्होंने संजय मिश्रा को बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम दिया ! फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ का ऑफर मिला ! उन्होंने फिर से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया !
बता दे संजय मिश्रा का जन्म 1963 में हुआ था ! एक्टर ने 1991 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी ! संजय मिश्रा को सबसे ज्यादा प्रसिद्ध जी टीवी इंडस्ट्री के फेमस शो ‘ऑफिस ऑफिस’ में शुक्ला जी के रूप से मिली थी ! रोहित शेट्टी से मिली इस खास मदद ने एक्टर की जिंदगी ही बदल डाली !
Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड ने हनीमून पर लगा दी थी बोली, दर्दनाक थी एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी