Gulshan Grover wife: बॉलीवुड की फिल्मों में जितना अहम किरदार हीरो का होता है , उतना ही कभी माना जाता ही विलन का भी होता है ! आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे विलन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को बताने जा रहे हैं ! जिन्हें बैडमैन के नाम से भी जाना जाता है ! बैडमैन के नाम से फेमस हुए गुलशन ग्रोवर आज भी अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से बॉलीवुड में जाने जाते हैं !
गुलशन ग्रोवर अपनी दमदार एक्टिंग से अपने करैक्टर में जान डाल देते थे ! जिसकी वजह से फिल्में हिट हो जाती थी ! इन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है ! फिल्मो में अपने एक्टिंग से झंडे गाड़ देने वाले गुलशन ग्रोवर की निजी जिंदगी कुछ खास नहीं रही !
बैडमैन की पत्नी बला की खूबसूरत
उनकी पर्सनल लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं रही ! इसी पर आज आपको उनकी कुछ पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं ! गुलशन ग्रोवर ने पहली शादी 1998 में फिलोमिना (Gulshan Grover wife Philomina) से की थी ! लेकिन उनकी यह शादी महज 3 साल ही चली ! 2001 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया ! इसी बीच गुलशन ग्रोवर और फिलोमिना का एक बेटा हुआ ! जिसने बॉलीवुड की दुनिया से काफी दूरी बनाकर रखी है ! ना ही उनकी कोई तस्वीर है !
बात करें की दूसरी शादी की तो उन्होंने दूसरी शादी कशिश से की ! उनकी दूसरी पत्नी बला की खूबसूरत थी ! दोनों की तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान रह जाता था ! उनकी खूबसूरती को देख लोग आंखे झपकना भी भूल जाते थे ! लेकिन अफसोस उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा ना चली !
10 महीने के बाद ही उनका अपनी दूसरी पत्नी कशिश से भी तलाक हो गया ! कशिश की देखने में बेहद खूबसूरत थी ! उनकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है ! जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई है ! कशिश की तस्वीरें देख हर कोई अपना दिल थामे नजर आ रहा है !सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है !