भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का परफॉर्मेंस देख पब्लिक ने लगाए सारा भाभी के नारे, विराट ने भी किया इंजॉय…वीडियो वायरल: क्रिकेटर शुभमन गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान हुई। इसमें शुभमन सारा अली खान का नाम लेकर दिल को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस वीडियो पर विराट कोहली का रिएक्शन भी नजर आ रहा है. विराट कोहली को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वह फैंस को जोर से चिल्लाने के लिए भी कह रहे हैं.
ये भी देखे- नीता अंबानी पहनती है 40 लाख की सोने से बनी साड़ी, खासियत जानकर उड़ जायेंगे होश…
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का परफॉर्मेंस देख पब्लिक ने लगाए सारा भाभी के नारे…
बॉलीवुड की गलियों में इन दिनों सारा अली खान और शुभमन गिल के नाम की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप कर लिया है। इस वजह से अब वह इन दिनों शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। इतना ही नहीं दोनों को एक साथ फ्लाइट में स्पॉट भी किया जा चुका है। हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ।
हमारी भाभी कैसी हो, Sara भाभी जैसी हो
Virat Kohli's reaction to Indore Crowd 🤣pic.twitter.com/cLgRzCEgqz
— Shashank Sharma (@topedge_cricket) January 25, 2023
शुभमन गिल को देखकर दर्शक उन्हें सारा अली खान का नाम लेकर चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. मानो पूरा स्टेडियम इन दोनों के नाम का जाप कर रहा हो। इस ओर विराट कोहली का भी ध्यान गया। वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को सारा का नाम लेते हुए देखा जा सकता है. शुभमन गिल को देखकर कह रहे हैं, ‘कैसी हो भाभी, भाभी जैसी.’
ये भी देखे- 48 की उम्र में चढ़ा काजोल पर जवानी, हुई प्रेग्नेंट? वायरल हुआ वीडियो… देखे
https://youtu.be/zTaaMJ7opuA
इस मौके पर विराट कोहली भी इस गाने का मजा लेते नजर आ रहे हैं. वह फैन्स को देख फनी डांस कर रहे हैं और हाथ हिलाकर जोर से चिल्लाने को कह रहे हैं. इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान लोग जोर-जोर से चिल्लाते नजर आए थे!