बिजनेस के मामले में सुनील शेट्टी की पत्नी है सबसे आगे, चलाती है कई सारे बिजनेस, जानिए कितने कम आती है पैसे: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी के एक्टिंग से तो आप सभी लोग वाकिफ ही हैं उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना दी है! बता दे सुनील शेट्टी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में सबसे पहली फिल्म 1992 में आई “बलवान” की थी! जिसके बाद सुनील शेट्टी ने “धड़कन” “हेरा फेरी” “मोहरा” जैसी बड़ी बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद अपना काफी बड़ी पहचान बनानी है!
सुनील शेट्टी ने अपने करियर में काफी नाम और शोहरत के साथ-साथ पैसा भी बहुत नहीं लेकिन आज हम सुनील शेट्टी की पत्नी के बारे में बात करने वाले हैं आपको बता दें सुनील शेट्टी की पत्नी का नाम माना शेट्टी है जो एक “सक्सेसफुल बिजनेसवूमेन” है ऐसे मैं आपको बता दे सुनील शेट्टी की पत्नी इतना ज्यादा पैसा कमाती है कि उन्हें लेडी अंबानी के नाम से भी जाना जाता है!
माना शेट्टी के करियर के शुरुआती दौर की बात करें तो उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए सबसे पहले अपना एक प्रोजेक्ट शुरू किया था जिसका नाम था S2! हालांकि उनको अपने पहले प्रोजेक्ट में काफी सफलता हासिल हुई थी इस प्रोजेक्ट में माना शेट्टी ने 21 लग्जरी विला बनाए थे जिसके बाद उन्होंने विला को अच्छे दामों में बेच दिया था!
जानिए क्या-क्या? बिजनेस है माना शेट्टी के पास….
अब आप सोच रहे होंगे कि माना शेट्टी सिर्फ और सिर्फ यही काम करती है आपको बता दें इसके अलावा माना शेट्टी के पास एक और काम है जिसका नाम लाइफ़स्टाइल स्टोर है आपको बता दें माना शेट्टी के इस स्टोर में सजावट से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी के सारे सामान आसानी से मिल जाते हैं! साथ में आपको बताएं इसके अलावा माना शेट्टी एक सोशल वर्कर भी है जो एक सेव द चिल्ड्रन इंडिया नाम की एक संस्था से जुड़ी हुई हैं!