बूढ़े हुए यह बॉलीवुड के स्टार, फिल्मो में बुढ़ापा छिपाने के लिए करवाते है लाखों रुपए की सर्जरी…

बॉलीवुड के सितारे अपनी अदायगी के साथ-साथ अपने लुक्स का भी ख्याल रखते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री चकाचौंध कर देने वाली इंडस्ट्री है वही सोशल मीडिया के आ जाने से यह सितारे हर वक्त अपनी फैंस की नजरों में बने रहते हैं। यह सितारे चाहे घर पर हो या फिर एयरपोर्ट पर उन पर हर वक्त कैमरे की नजर बनी रहती है इन्हीं कारणों की वजह से बॉलीवुड के सितारों को अपने लुक्स का खासा ध्यान रखना पड़ता है।

ये भी देख- ये बॉलीवुड के कलाकार शराब पिने के बाद हो जाते है बेकाबू,तस्वीर देखकर आप कहेंगे…

लेकिन आम आदमी की तरह उन पर भी उम्र का असर तो होता ही है , आज हम आपको बॉलीवुड के उन कुछ खास सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने लुक के लिए किए हजारों लाखों खर्च किए है। बॉलीवुड में आज कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने लुक्स को लेकर हजारों करोड़ों रुपए की सर्जरी करवाई और ट्रांस हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।

आइए जानते Bollywood Actors के बारे में –

रजनीकांत-

साउथ सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत को भला कौन नहीं जानता अपने एक्शन के लिए फेमस रजनीकांत पूरे देशभर में जाने जाते हैं दक्षिण भारत में तो भगवान की तरह पूजा जाता है रजनीकांत के चेहरे पर उनकी उम्र साफ झलकती है और उनके बाल भी झड़ चुके हैं। लेकिन अभी भी उन्हें कई बार नकली बालों का इस्तेमाल करते देखा गया है ताकि उनका लुक सामान्य रहे और लोगों को पसंद आए।

ये भी देख- कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर सालों से इस बड़ी वजह से नही मिलता काम, मजबूरी में दो टाइम की रोटी के लिए करना पड़ा ये काम…

संजय दत्त-

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त कभी भी अपने लंबे बालों के लिए फेमस रहे हैं उनकी लंबे बालों को लोगो ने काफी लोगों को प्रेरित किया और हर कोई उनका हेयर स्टाइल अपना चाहता था। उनकी घनी जुल्फों पर लड़कियां फिदा थी लेकिन उनके बाल झड़ने ,खोने लगे उनका गंजापन साफ तौर पर देखा जा सकता था।बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी कि संजय दत्त अपने पर्सनालीटीकी वजह से जाने जाते हैं। वह भी बाल झड़ने की समस्या से अछूते नहीं रहे हैं। उनका बाल झड़ गया है और संजय दत्त अपने बाल झड़ने के इलाज अमेरिका में करा रहे हैं ।

अक्षय कुमार-

बॉलीवुड के सबसे फिट और फुर्तीले खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार को 40 की उम्र के बाल कम होने की समस्या होने लगी थी ऐसी खबरें आने लगेगी की अक्षय फिल्मों में विग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अक्षय ने अपने लुक को बनाए रखने के लिए यूनिट ट्रांसप्लांटेशन का सहारा लिया और आज उनके सिर पर घने बाल हैं।

ये भी देख- रीना रॉय का सालों बाद छलका दर्द, क्लब में डांस करने के बाद परिवार का पाला पेट, फिर पाकिस्तान से की शादी, लेकिन फिर भी मिला तलाक का दर्द…

सलमान खान-

बॉलीवुड के दबंग भाईजान पर भी उम्र बढ़ने पर बाल झड़ने लगे थे लेकिन सलमान को लंबे समय तक हीरो के रूप में पसंद किए जाने की वजह से उन्हें अपने बालों को लेकर कुछ तो करना ही पड़ा और उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेकर अपने बालों को घना बना लिया और आज भी सलमान के लुक्स पर लाखों करोड़ों लड़कियां फिदा है।

अमिताभ बच्चन-

अमिताभ बच्चन का करियर गोल्डन मूवमेंट जैसा बिता है। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में किया। ऐसे में अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस हैं। ढलती उम्र के साथ उनके बाल बिछड़ने लगे। अमिताभ अपने गंजेपन को छुपाने के लिए विग का यूज करते हैं।

Leave a Comment