एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की ‘हल्दी’ की अनदेखी तस्वीरें आई सामने, ब्राइडल रूप में लग रही है अप्सरा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने जब से भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है तभी से उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच अथिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह केएल राहुल को जमकर हल्दी लगाती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनकी ब्राइडल ग्लो और खुशी भी देखने लायक है।

ये भी देखे- छुपे नहीं छुपा इन बॉलीवुड सितारों का लव बाइट का निशान, किसी के गले पर तो किसी की छाती पर, देखें तस्वीरें…

अथिया शेट्टी ने 27 जनवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने हल्दी समारोह की अनदेखी तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की। पहली तस्वीर में अथिया और केएल राहुल हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो में अथिया हंसती हुई बेहद प्यारी लग रही हैं. इस दौरान कपल ने गोल्डन कलर का आउटफिट पहना हुआ है। अथिया जहां गोल्डन कलर के हैवी एम्बेलिश्ड सूट और दुपट्टे में नजर आ रही हैं, वहीं राहुल गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहने ट्रेडिशनल लुक में डैशिंग लग रहे हैं. अथिया ने खुले बालों और सिर्फ एक चौड़ा मांग-टीका से अपने लुक को कंप्लीट किया।

ये भी देखे- ‘दिया और बाती’ फेम संध्या हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, दिख गया सब कुछ….

अथिया की हल्दी सेरेमनी में हमें एक्ट्रेस के भाई अहान शेट्टी की भी झलक मिली, जिसमें अथिया अपने भाई को जमकर हल्दी लगाती नजर आ रही हैं. इस फोटो में भाई बहनों के बीच की स्ट्रॉन्ग और क्यूट बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. इस दौरान अहान पीच कलर के कुर्ते में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं आखिरी फोटो में अथिया अपनी हल्दी की रस्म एन्जॉय करती नजर आ रही हैं, जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ‘खुशी’ लिखा है!

ये भी देखे- भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का परफॉर्मेंस देख पब्लिक ने लगाए सारा भाभी के नारे, विराट ने भी किया इंजॉय…वीडियो वायरल।

बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले ‘जहां’ में शादी की थी। उनकी शादी में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। अपनी शादी में, अथिया और राहुल पेस्टल पिंक आउटफिट में प्यारे ट्विनिंग लग रहे थे।

Leave a Comment