बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सारी ऐसी सेलिब्रिटी है जो अक्सर कि अवॉर्ड सेरेमनी या लाइव इवेंट के उतार-चढ़ाव का शिकार होती ही रहती है वहीं सेलिब्रेट इस इवेंट में अपनी बेहतरीन आउटफिट में आते हैं लेकिन कई बार इसी ड्रेस में असहजता महसूस होने के कारण उनके साथ अजीबो गरीब चीज भी हो जाती है एक ऐसा ही मामला अक्सर कैमरे में कैद हो जाता है और वायरल हो जाते हैं ऐसा ही कुछ अभिनेत्री काजोल के साथ भी हो गया है!
दरअसल तानाजी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिनेमा की पूरी टीम मौजूद रहे और इस बार काजोल ने साड़ी पहनकर सेरेमनी में एंट्री की थी लेकिन साड़ी के पेड़ को ठीक करने से पिन नहीं किया गया था और ब्लाउज दीपनेक होने के कारण उनके क्लीवेज नजर आ रहे थे हर बार काजोल साड़ी के पेड़ को सामने खींचकर छुपाने की कोशिश कर रही थी पूरे समय वह अपने साड़ी से उभरती नजर नहीं आए इसके असर यह हुआ कि उनके चेहरे पर घबराहट के भाव आ गए!
Read More:-
ऐसे लेते थे डिरेक्टर्स फिल्मो के लिए ऑडिशन, ये तस्वीरे खोल देगी सभी राज, देखे फोटोज…
आमिर खान की बेटी इरा खान ने शेयर की अपने जन्म दिन की फोटो……
लेकिन इस के चलते अभिनेत्री ने बचने की काफी कोशिश की है लेकिन उप्स मोमेंट से नहीं बच सकी और कैमरे में कैमरे में कैद हो गई वही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है!